रविवार, 18 नवंबर 2007

लापरवाही से ही...


लापरवाही से ही उसका कभी ख़याल कर लेना
जिसके जिस्मो- जान में बस चुकी हो तुम !


जब मुमकिन ना लगे किसी सपने का सच होना
अपना गुमान जिंदा रखना, किसी फैसले पे मत रोना !
तेरा हर फैसला क्यूँकि मुहब्बत की तस्वीर तो है
और ये गुमान इक नादान की बिगड़ती तकदीर तो है !


तेरा 'होना' ही सब कुछ है इस जहाँ में
हाँ, उसके लिए तेरी ज़ुबाँ हमेशा हो गुमसुम,
जिसके जिस्मो- जान में बस चुकी हो तुम !


तुम जानना मत उसके भीतर के उफान को
ना समझना कभी इक खामोश तूफान को !
बस, आती रहे बरवक़्त ये लहरों की मार
हो सके ताकि किसी तूफ़ान का उदगम बेकार !

जानो, ना जानो कभी नादान की मुहब्बत
बस, मुहब्बत का तूफ़ान तुझे हो मालूम,
जिसके जिस्मो- जान में बस चुकी हो तुम !


अपनी मादकता के महल में बेशक तू प्रहरी लगा ले
जब कोई तेरी मुहब्बत की आड़ में तुझको दगा दे !
किसी की शराफत को याद कर ना कोई मलाल रखना
खुद की चंचलता में ही खुद को निहाल रखना !


चहरे पर बस शिकन- ही- शिकन दिखने लगी
क्यूँकि कहाँ रही कोई मासूमियत, कहाँ रहा कोई मासूम,
जिसके जिस्मो- जान में बस चुकी हो तुम !



-- "प्रसून"


[शब्दार्थ: मुमकिन= संभव; उफान= उथल- पुथल; बरवक़्त = हमेशा; उदगम= उदय; प्रहरी= पहरेदार; मलाल= दुःख; निहाल= मशगूल; मादकता= नशा; शिकन= खिंचाव.]

1 टिप्पणी:

  1. जब मुमकिन ना लगे किसी सपने का सच होना
    अपना गुमान जिंदा रखना, किसी फैसले पे मत रोना !
    तेरा हर फैसला क्यूँकि मुहब्बत की तस्वीर तो है
    और ये गुमान इक नादान की बिगड़ती तकदीर तो है !

    यह पंक्तियाँ विशेष रूप से पसंद आई मुझे !!

    जवाब देंहटाएं