!!! कापीराईट चेतावनी !!!
© इस ब्लॉग पर मौजूद सारी रचनाएँ लेखक/ कवि की निजी और नितांत मौलिक हैं. बिना लिखित आदेश के इन रचनाओं का अन्यत्र प्रकाशन- प्रसारण कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन होगा और इस नियम का उल्लंघन करनेवाले आर्थिक और नैतिक हर्ज़ाने के त्वरित ज़िम्मेवार होंगे.
शुक्रवार, 23 नवंबर 2018
*** मेरा वक़्त भी ले जाओ... ***
हो सकता है,
हों मेरे एहसास और भी नाहक
मुहब्बत की तेरी
मुझे पहले कभी आदत जो नहीं रही।
डरता नहीं मन मेरा
तुमसे मिली अचानक दूरियों से
योंकि
तुमसे दूर होने के
सारे सम्भाव्य पहले से तय थे
पर तक़लीफ़
इस दिल की
अपनी जगह ग़ैरवाज़िब भी नहीं।
तुम रहो न बेफ़िक्र
दूर वादियों मे बेमन से इतराते हुए
मैं तुम्हें पुकारने के
सारे उपायों को चीख के आज़माऊंगा।
कि रोज़ तुम पर
कोई न कोई कविता ही लिखी जाएगी,
पास लौटकर तुम
मुझसे मेरा जब तक ये वक़्त न छीन लो.***
- © अमिय प्रसून मल्लिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें