!!! कापीराईट चेतावनी !!!
© इस ब्लॉग पर मौजूद सारी रचनाएँ लेखक/ कवि की निजी और नितांत मौलिक हैं. बिना लिखित आदेश के इन रचनाओं का अन्यत्र प्रकाशन- प्रसारण कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन होगा और इस नियम का उल्लंघन करनेवाले आर्थिक और नैतिक हर्ज़ाने के त्वरित ज़िम्मेवार होंगे.

शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

*** क्या लिखूँ तुम पर... ***



जाने क्यों
आज तुम पर
कोई कविता नहीं लिख सकी!

जब भी
तुम पर कुछ कहना चाहा,
या चाहा लिखना
कई अनकही बातें,
ढेरों अनसुलझी कहानियाँ
चलती रहीं
पूरे दिन ही मेरे ज़ेहन औ' ख़यालों में।

कुछ नहीं सूझना भी
तुमपर लिखी जानेवाली
तब कोई कविता- सी लगती है,
फिर सोचती हूँ,
जो कुछ लिखूंगी तुम्हें देखकर,
क्या वो
कोई नयी कविता होगी मेरी!***

              - ©अमिय प्रसून मल्लिक

कोई टिप्पणी नहीं: