!!! कापीराईट चेतावनी !!!
© इस ब्लॉग पर मौजूद सारी रचनाएँ लेखक/ कवि की निजी और नितांत मौलिक हैं. बिना लिखित आदेश के इन रचनाओं का अन्यत्र प्रकाशन- प्रसारण कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन होगा और इस नियम का उल्लंघन करनेवाले आर्थिक और नैतिक हर्ज़ाने के त्वरित ज़िम्मेवार होंगे.

मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

*** कहा होता 'गर... ***



उसने कहा तुमसे,
लगता है,
हर कोई मुझे छोड़कर चला जाएगा एक दिन,
और तुमने कहा,
ऐसा कभी नहीं हो सकता,
ऐसा भी होता है भला कहीं,
तुम नहीं गयी
सो पास ही रही वहाँ।
मैंने कुछ नहीं कहा,
मुझे भी ऐसा कुछ लग सकता है कभी,
तुम समझ नहीं पायी
और
मैं दूर खड़ा सब्र से देखता रहा
तुम मेरे पास नहीं थी।
कहना 'गर मुझे आता
बेशक़ कहता
बहुत कुछ पहले भी फिर।***

               -✍©अमिय प्रसून मल्लिक.

कोई टिप्पणी नहीं: