उसने कहा तुमसे,
लगता है,
हर कोई मुझे छोड़कर चला जाएगा एक दिन,
और तुमने कहा,
ऐसा कभी नहीं हो सकता,
ऐसा भी होता है भला कहीं,
तुम नहीं गयी
सो पास ही रही वहाँ।
लगता है,
हर कोई मुझे छोड़कर चला जाएगा एक दिन,
और तुमने कहा,
ऐसा कभी नहीं हो सकता,
ऐसा भी होता है भला कहीं,
तुम नहीं गयी
सो पास ही रही वहाँ।
मैंने कुछ नहीं कहा,
मुझे भी ऐसा कुछ लग सकता है कभी,
तुम समझ नहीं पायी
और
मैं दूर खड़ा सब्र से देखता रहा
तुम मेरे पास नहीं थी।
मुझे भी ऐसा कुछ लग सकता है कभी,
तुम समझ नहीं पायी
और
मैं दूर खड़ा सब्र से देखता रहा
तुम मेरे पास नहीं थी।
कहना 'गर मुझे आता
बेशक़ कहता
बहुत कुछ पहले भी फिर।***
बेशक़ कहता
बहुत कुछ पहले भी फिर।***
-✍©अमिय प्रसून मल्लिक.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें