कुछ दुआएँ गोया कर जाएँ असर फिर भी !
मिलाओ न तुम इक बार नज़र फिर भी !!
तेरे ख़यालों में रहता हूँ दिन- रात डूबा
तेरे ही साथ होकर बेख़बर फिर भी !
काँटों की राहें गवारा हैं हम रहनुमाओं को
ऐसी ही क्यूँ न हो तेरी रहगुज़र फिर भी !
ज़माने से पता है ज़ालिम ज़माने में सबको
पीता है हर कोई प्यार का ये ज़हर फिर भी !
अंजाम हर उल्फ़त का सुना है नापाक ही रहेगा
ऐसी आहों संग ही हो जाए गुज़र- बसर फिर भी ! ***
--- अमिय प्रसून मल्लिक
1 टिप्पणी:
sundar, pyaari si ghazal
Prem ki tarah komal, naajuk alfaazon se labrez
एक टिप्पणी भेजें