गड़ी हुई थीं नीन्दें मेरी,ऑफ़िस के गलियारों में,
पड़े हुए थे सपने सारे,उन रातों के अंधियारों में!
पड़े हुए थे सपने सारे,उन रातों के अंधियारों में!
घर से था निकला जब, लूट मची थी सपनों की,
लाचार-सा फिर रोया मन, उजड़े और तैयारों में!
लाचार-सा फिर रोया मन, उजड़े और तैयारों में!
माँ कहती थी,ख़ूब बढ़ोगे तुम,दुनिया के नक्शे पर,
उलट गये वो ख़्वाब अधूरे,रोया मन फिर लाचारों में!
उलट गये वो ख़्वाब अधूरे,रोया मन फिर लाचारों में!
निपट अकेला उलझा था मैं,काम- काम में डूबा- सा,
निकल गये सब लोग-बाग, इन झूठे दोस्त- यारों में!
निकल गये सब लोग-बाग, इन झूठे दोस्त- यारों में!
कमा- कमाकर जो न पाया, उसके पीछे भाग रहे,
सीखा क्यूँ न पाठ ये जमकर, चलते हुए अंगारों में!
सीखा क्यूँ न पाठ ये जमकर, चलते हुए अंगारों में!
रातें जागीं, दिन न देखा, कैसे- कैसे फिर साल रहे,
क्या मिला जो सहेजा अबतक, इन पैसों-से हत्यारों में!
क्या मिला जो सहेजा अबतक, इन पैसों-से हत्यारों में!
कहाँ पढ़ोगे मेरी आहें, कि कौन खरीदेगा ये मरहम,
सारी जगहें दूषित हैं, यहाँ मन के अख़बारों में!
सारी जगहें दूषित हैं, यहाँ मन के अख़बारों में!
कहा था तुमसे, बिना कहे ही आ जाऊंगा मैं,
सब छोड़- छाड़कर, रोते- छूटे हुए परिवारों में.***
सब छोड़- छाड़कर, रोते- छूटे हुए परिवारों में.***
--- अमिय प्रसून मल्लिक.
1 टिप्पणी:
वडिया, क्या खूब लिखा है
एक टिप्पणी भेजें