!!! कापीराईट चेतावनी !!!
© इस ब्लॉग पर मौजूद सारी रचनाएँ लेखक/ कवि की निजी और नितांत मौलिक हैं. बिना लिखित आदेश के इन रचनाओं का अन्यत्र प्रकाशन- प्रसारण कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन होगा और इस नियम का उल्लंघन करनेवाले आर्थिक और नैतिक हर्ज़ाने के त्वरित ज़िम्मेवार होंगे.

शनिवार, 3 नवंबर 2018

*** कहो तो ज़रा...***



उसने कहा,
इधर- उधर न देखो,
बस प्यार करो!

कैसे करते हो कुछ,
क्या- क्या तब
जाने कैसे सोच पाते हो!
अच्छे बुरे की सारी परख
कैसे
अभी ही करते हो!

'प्यार नहीं करते तुम
कि जब
मैं तुम्हारा स्पर्श चाहती हूँ;
तुम
सुरक्षा के सवालों में मशगूल हो जाते हो!' ***

                   - © अमिय प्रसून मल्लिक.

कोई टिप्पणी नहीं: