शनिवार, 3 नवंबर 2018

*** कहो तो ज़रा...***



उसने कहा,
इधर- उधर न देखो,
बस प्यार करो!

कैसे करते हो कुछ,
क्या- क्या तब
जाने कैसे सोच पाते हो!
अच्छे बुरे की सारी परख
कैसे
अभी ही करते हो!

'प्यार नहीं करते तुम
कि जब
मैं तुम्हारा स्पर्श चाहती हूँ;
तुम
सुरक्षा के सवालों में मशगूल हो जाते हो!' ***

                   - © अमिय प्रसून मल्लिक.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें