!!! कापीराईट चेतावनी !!!
© इस ब्लॉग पर मौजूद सारी रचनाएँ लेखक/ कवि की निजी और नितांत मौलिक हैं. बिना लिखित आदेश के इन रचनाओं का अन्यत्र प्रकाशन- प्रसारण कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन होगा और इस नियम का उल्लंघन करनेवाले आर्थिक और नैतिक हर्ज़ाने के त्वरित ज़िम्मेवार होंगे.

शनिवार, 12 अप्रैल 2014

*** गतान्क से आगे... ***


हाँ, वहीँ से फिर
शुरू करता हूँ आज
उन एहसासों का चरमराया ख़ाका
कि जहाँ कभी
तुम्हारी मौजूदगी के ढेरों ही
क़िस्से बुलंद रहे थे.
और रही थीं चंद सुर्ख ख़्वाबों की
सँवरती हुई टिमटिमाती महफ़िलें,
जहाँ मुझे अपना बना लेने का
कभी तुमने प्रेम के ही आक्षेप
संभल के कोई बीज बोया था.

तब तो तुम्हारा कभी
धधककर प्रेम जवाँ हुआ,
और ही मेरे एहसासों को
सर उठाकर हुँकारने की
कहीं कोई चुनौती मिली थी
पर जो अरसे तक तुम्हारे ही कारण
हम दोनों के दरम्याँ
कहीं  सुबक कर दम तोड़ता रहा
उसी को भरम- सा सीने में पालकर
हम दोनों ने ही
कई उन्मादी रातें स्याह की थीं.

आज पिछली कहानियों का
इस जहाँ में अकुलाकर
तेरे ही परिप्रेक्ष्य में सही
अद्भुत- सा कोई अर्थ उभरा है;
और तुम्हारे ही हवाले से फिर
भाव- संरक्षण का कहीं
बेसुरा- सा बिगुल बजा है
उन सबको ख़ामोशी से
फिर भी कहीं सीने में सुलाकर
हमने प्रेम- युद्ध जीतने की
मानो, संसार में मुनादी करवा दी है.

अब आज तुमसे रुमानियों का
हर क़िस्सा सँवर के हैरत में है,
और सिसक कर कहीं
अब भी रहा है दम तोड़ता हुआ;
ऐसे कितने ही बेसुध मौकों को
हमने ख़ुद से ही फिर
ख़ुशफ़हमियों में जी लेने की
इस मटमैली चादर में ही
समेटकर इक जगह दे दी है
पर, जो उखड़ी- उखड़ी यादों का
अब हर शय में सिलसिला पनपा है
उनमें डूबकर मन इस सोच में हैराँ है,
कि यह कैसा चला रखा है तुमने
आज भी अपना कोई रचनात्मक आंदोलन...!***


                              --- अमिय प्रसून मल्लिक

4 टिप्‍पणियां:

Anju (Anu) Chaudhary ने कहा…

एक आंदोलन मन में भी चलने दो

Anju (Anu) Chaudhary ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Preeti 'Agyaat' ने कहा…

Shaandar..jaandaar...dhardaar
Ek dhurandhar kavi ki super-duper kavita :)

अमिय प्रसून मल्लिक ने कहा…

शुक्रिया 'अज्ञात' जी और अंजू जी!