!!! कापीराईट चेतावनी !!!
© इस ब्लॉग पर मौजूद सारी रचनाएँ लेखक/ कवि की निजी और नितांत मौलिक हैं. बिना लिखित आदेश के इन रचनाओं का अन्यत्र प्रकाशन- प्रसारण कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन होगा और इस नियम का उल्लंघन करनेवाले आर्थिक और नैतिक हर्ज़ाने के त्वरित ज़िम्मेवार होंगे.
शनिवार, 3 नवंबर 2018
***...और तुम चले गए ***
मैंने कहा,
प्यार नहीं करते मुझसे,
और तुम चुप रहे!
कहो,
अब जो तुम चले गए हो,
ये शामें
तुम्हारी बातों से सिन्दूरी थीं,
मेरी रातों में जो
तुम्हारी ज़ुल्फ़ों का हरदम पहरा घना रहा,
मेरे ख़ामोश दिन
जो
तुम्हारे मुस्कराने से
खिलखिला उठते थे फाकाकशी में भी,
कहाँ ढूँढूँ अब इन्हें मैं!
जाने आज कितनी दूर चले गए हो,
कब आओगे लौटकर,
जानता नहीं ये मन मेरा,
और
तुमसे अभी भी,
यही कहता है अकेले में ये दिल लाचार- सा,
कह दो,
कि तुम नहीं जाओगे मुझे छोड़कर!
हाँ,
झूठ तो नहीं कहते कभी तुम,
पर, हो झूठे,
योंकि तुम तो कब का जा चुके हो।***
- © अमिय प्रसून मल्लिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
5 टिप्पणियां:
ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 04/11/2018 की बुलेटिन, " दादा जी, फेसबुक और मंदाकिनी “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
बहुत खूब 👌
आपकी लिखी रचना आज "पांच लिंकों का आनन्द में" बुधवार 7 नवंबर 2018 को साझा की गई है......... http://halchalwith5links.blogspot.in/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
.
आदरणीय अमिय प्रसून जी -- बहुत ही मर्मस्पर्शी रचना लगी मुझे आपकी | यादों से उलझते मन का अदृश्य से संवाद बहुत ही मर्मान्तक है |प्रणाम और सादर शुभकामनायें और दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |
मन के उलझाव सुलझाव के बीच झूलती सुन्दर रचना ...
बहुत खूब ....
एक टिप्पणी भेजें